Bihar Budget 2023: 10 लाख युवाओं को रोजगार, 9 नए मेडिकल कॉलेज, नीतीश सरकार के बजट में कई बड़े ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 04:01 PM IST

Bihar budget 2023

Bihar Budget 2023: वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट भाषण के दौरान कहा कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर लगभग 11 प्रतिशत पहुंच गई है.

डीएनए हिंदी: बिहार की महागठबंधन सरकार ने साल 2023-24 (Bihar Budget 2023-24) के लिए मगंलवार को बजट पेश किया. इस दौरान नीतीश सरकार ने बजट में रोजगार से लेकर महिला सशक्तिकरण तक कई बड़े ऐलान किए. वित्तमंत्री विजय चौधरी ने बजट में महिला और छात्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है. इसके लिए अलग-अलग विभागों में वेकेंसी निकाली जाएंगी. BPSC के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी. युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार सृजनक करने के पर भी सरकार का फोकस है.

बजट भाषण के दौरान वित्तमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है. सरकार का फोकस महिलाओं को आगे बढ़ाने पर है. इसका असर लोकल बॉडी स्थानीय निकाय के चुनाव में भी देखना को मिला. जिसमें 4,209 मुखिया, 16 मुख्य पार्षद समेत 2,098 महिलाएं निर्वाचित हुईं. बिहार में जीविका अभियान पूरे देश में नजरी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जातीय जनगणना करा रही है. मई 2023 तक जगणना पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए साल भर में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका, फिजिकल से पहले होगा रिटेन टेस्ट, बदलेंगे नियम

बिहार बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं

यह भी पढ़ें- सेना ने 2 दिन में कर दिया हिसाब बराबर, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को उतारा मौत के घाट

आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर
बजट भाषण के दौरान विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की आर्थिक वृद्धि दर लगभग 11 प्रतिशत है. पूरे देश में आर्थिक विकास में बिहार तीसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि राज्य को और तेज गति से विकास के लिए वित्तीय संसाधन को जरूरत है. बिहार पिछले 10 सालों में लगातार विकास कर रहा है. बिहार के विकास के लिए हम लोग केंद्र से लगातार विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Bihar budget 2023 cm nitish kumar