Bihar By Election 2024: राजद की तीन और राजग की एक सीट पर मतदान आज, 38 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 13, 2024, 06:56 AM IST

Bihar By Election: बिहार में आज चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने को हैं. आज 38 प्रतियाशियों की किस्मत का फैसला होगा. 

Bihar By Election 2024 News: बिहार में 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों- बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव होने को है, जहां कुल 38 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें 33 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इन सीटों पर चुनावी माहौल बेहद रोमांचक है, क्योंकि महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच काफी कड़ा मुकाबला है.

क्या रहते हैं आंकड़े और सुरक्षा व्यवस्था?
चुनाव में कुल 12 लाख 2 हजार 63 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें इमामगंज में 315,389, तरारी में 308,149, बेलागंज में 288,782 और रामगढ़ में 289,743 वोटर हैं. सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने कड़ी तैयारियां की हैं. 10,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जिनमें 2,000 होमगार्ड भी शामिल हैं.

महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
इन 4 सीटों में से 3 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था. बेलागंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीटें महागठबंधन के पास थीं, जिनके विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर संसद गए थे, जिसके कारण ये सीटें खाली हो गईं हैं. इमामगंज विधानसभा सीट राजग के पास थी. अब इन सीटों पर महागठबंधन और राजग दोनों अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनावी मैदान में हैं.

रामगढ़ में है कड़ा मुकाबला
रामगढ़ में राजद और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन सकता है, क्योंकि यहां बसपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 2020 विधानसभा चुनाव में राजद के सुधाकर सिंह ने महज 189 वोटों से बसपा के अंबिका यादव को हराया था. इस बार उनके भाई अजीत सिंह मैदान में हैं. भाजपा और बसपा दोनों ही इस सीट को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.

तरारी में भाजपा और माले का मुकाबला
तरारी विधानसभा में BJP और भाकपा-माले के बीच सीधी टक्कर है. भाजपा ने विशाल प्रशांत को मैदान में उतारा है, जो जदयू के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं. महागठबंधन की तरफ से माले के राजू यादव उम्मीदवार हैं. हालांकि, जन सुराज पार्टी के किरण सिंह भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

बेलागंज में दो दिग्गजों के बीच भिड़ंत
बेलागंज विधानसभा सीट पर राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव और जदयू की मनोरमा देवी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. यह सीट पूर्व में सुरेंद्र प्रसाद यादव के सांसद बनने से खाली हुई थी. जन सुराज पार्टी ने मो. अमजद को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, चंपई सोरेन समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर


इमामगंज में जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर
इमामगंज विधानसभा सीट पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर के टिकट पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव मैदान में हैं. राजद ने यहां रौशन मांझी को उम्मीदवार बनाया है. जन सुराज पार्टी ने जितेंद्र पासवान को उतारकर इस सीट को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. जीतन राम मांझी की प्रतिष्ठा इस सीट पर दांव पर है, क्योंकि यह सीट उनके सांसद बनने के कारण खाली हुई थी.


ये भी पढ़ें- CJI बनते ही संजीव खन्ना ने Supreme Court में उठाया सख्त कदम, वकीलों को मानना होगा अब ये खास नियम


सुरक्षा और प्रशासन 
इन सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने 10,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया है. साथ ही, चुनावी स्थल पर स्थिति पर नजर रखने के लिए CCTV और ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.