Bihar Bypolls: 13 नवंबर को बिहार की इन सीटों पर होगा मतदान, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 16, 2024, 09:02 AM IST

Bihar Bypolls

Bihar Bypolls: चुनाव आयोग ने बिहार में उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव के बाद खाली पड़ी इन सीटों पर उपचुनाव होना है. आइए जानते है कि कौन कहा से लड़ रहा है चुनाव

Bihar Bypolls: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है साथ ही 15 राज्यों में खाली पड़ी 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे कई राज्य शामिल हैं. अब बात बिहार की करें तो यहां पर भी 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. 

इन सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
बिहार की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी सीट है. इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि 13 तारीख को ही  झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान होना है.  बिहार के चारों सीटें इसलिए खाली हुई है कि यहां के विधायक लोकसभा चुनाव के बाद सांसद चुने जा चुके हैं. 

अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले इन चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेंगी. महागठबंधन की ओर से 3 सीट पर आरजेडी तो एक पर भाकपा (माले) चुनाव लड़ेगी तो वहीं, एनडीए से बीजेपी 2, जेडीयू और हम 1-1 सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं.


ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath की राह चले Pushkar Dhami, Uttarakhand में आई ये एडवाइजरी


जनसुराज का डेव्यू
दूसरी तरफ राजनीतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज भी इस बार अपना पहला चुनाव लड़ने जा रही है. इस उपचुनाव में जनसुराज पहली बार चुनावी मैदान में होगी. पार्टी का ये चुनाव पहला चुनाव होगा इसलिए ये बहुत ही अहम हो जाता है. जानकारी ये है कि आज चन सुराज अपनी तरफ से चारों उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.