Bihar Bypolls: प्रत्याशी को लेकर उलझन में प्रशांत किशोर, दो उम्मीदवार बदले, जानें पूरा माजरा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 23, 2024, 02:41 PM IST

प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने पहले बेलागंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, बुधवार को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए अमजद को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.

बिहार में विधानसभा को लेकर उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जोरशोर से तैयारी कर रही है. इसी बीच जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की तरफ से दो सदस्य बदले गए हैं. पीके सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को जनसुराज पार्टी के बेलागंज और तरारी से प्रत्याशी बदलने की घोषणा की. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने पहले बेलागंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, बुधवार को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए अमजद को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया.

प्रशांत किशोर की ओर से उतारे गए ये प्रत्याशी
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में आरा में एक प्रेस वार्ता में प्रत्याशियों के बदलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बेलागंज से मोहम्मद आजाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. आजाद पूर्व मुखिया, राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. ये बेलागंज से 2005 और 2010 में भी चुनाव लड़ चुके हैं. इधर, जनसुराज ने तरारी से किरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पहले पार्टी ने सेना के अधिकारी एस के सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. हालांकि बाद में कहा गया कि उनका मतदाता सूची में यहां नाम नहीं है. इसके बाद प्रशांत किशोर ने इसे लेकर सफाई भी दी थी.
किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रही हैं.

अगले महीने है चुनाव
बिहार में चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हो रहे हैं. यह उप चुनाव गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. तरारी में सीपीआई के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं. सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे.

(With IANS Hindi Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.