Bihar Caste Census का डेटा हुआ जारी, जानिए किस कैटगरी की कितनी है जनसंख्या

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 02, 2023, 02:15 PM IST

Bihar Caste Census

Caste Census Data Bihar: बिहार में हुई जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यह बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है.

डीएनए हिंदी: बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस जनगणना के मुताबिक, बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से ज्यादा है. इसमें से 27.13 प्रतिशत लोग पिछड़ा वर्ग, 36.01 प्रतिशत लोग अति पिछड़ा वर्ग और 15.52 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन आंकड़ों के सार्वजनिक होने को बेहद अहम कदम माना जा रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे ऐतिहासिक बताया है.

बिहार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी विवेक कुमार सिंह ने आंकड़े जारी करते हुए बताया, 'इस जनगणना के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 27.13 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 36.01 प्रतिशत और सामान्य वर्ग की जनसंख्या 15.52 प्रतिशत है. इसके अनुसार, बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से ज्यादा है.'

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद, सरकार को मिला अल्टीमेटम

तेजस्वी ने बताया 'ऐतिहासिक क्षण'
आंकड़े जारी किए जाने की घटना को ऐतिहासिक बताते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, 'बिहार के जाति आधारित सर्वे के आंकड़े सावर्जनिक! ऐतिहासिक क्षण! दशकों के संघर्ष का प्रतिफल! अब सरकार की नीतियाँ और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे.'

यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी का वो आखिरी भाषण, जिसने खूब बटोरी थीं सुर्खियां

किस धर्म के कितने लोग?
हिन्दू-81.99% (107192958)
इस्लाम-17.70% (23149925)
ईसाई-0.05% (75238)
सिख-0.011% (14753)
बौद्ध- 0.0851% (111201)
जैन-0.0096% (12523)
अन्य धर्म-0.1274% (166566)
कोई धर्म नहीं-0.0016% (2146)

कैटगरी के हिसाब से जनसंख्या
पिछड़ा वर्ग (3,54,63,936) 27.1286%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (4,70,80,514) 36.0148%
अनुसूचित जाति (2,56,89,820) 19.6518%
अनुसूचित जनजाति (21,99,361) 1.6824%
अनारक्षित (2,02,91,679) 15.5224%
कुल 13,07,25,310


किस जाते के कितने लोग?
ब्राह्मण 3.6575%(4781280)
राजपूत 3.4505% (4510733)
कायस्थ 0.6011%(785771)
कुर्मी 2.8785%(3762969)
कुशवाहा 4.2120% (5506113)
तेली 2.8131% (3677491)
भूमिहार 2.8693% (3750886)

आंकड़ों के मुताबिक, पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 3,54,63,936 (27.12 प्रतिशत), अति पिछड़ा वर्ग 4,70,80,514 (36.01 प्रतिशत), अनुसूचित जाति 2,56,89,820 (19.65 प्रतिशत), अनुसूचित जनजाति 21,99,361 (1.68 प्रतिशत) और सामान्य वर्ग की जनसंख्या 2,02,91,679 (15.52 प्रतिशत) है. बिहार की कुल जनसंख्या 13,07,25,310 है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

caste census Bihar caste census Caste Census Data