Bihar: Sitamarhi में दो गुटों के बीच झड़प, 2 लोगों की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 15, 2024, 12:17 PM IST

Representative Image

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सुप्पी के ढेंग में शव के साथ आगजनी कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालत को सामान्य करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 

सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग में प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपजे विवाद के चलते एक ही समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके कई लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सुप्पी के ढेंग में शव के साथ आगजनी कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालत को सामान्य करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 

गांव में था महावीरी झंडा का आयोजन
फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल कई लोगों को हिरासत में लेकर उससे पूछ-ताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गांव में महावीरी झंडा का आयोजन था और उसी आयोजन में दो गुटों में विवाद खड़ा हो गया था वहीं विवाद दो दिन बाद हिंसा में बदल गया और दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ही पक्ष के लोग आक्रोशित नजर आए. वहीं पुलिस की तरफ से लगातार इलाके में तैनात किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद का शक, पुलिस जांच में जुटी


भारी पुलिस बल की तैनाती
मृतकों के परिवार के लोगों का रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है. भारी पुलिस बल की भी तैनाती की जा चुकी है. साथ ही ये पता किया जा रहा है कि ऐसी घटना क्यों हुई. वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि इस घटना को लेकर किसी की जिम्मेदारी तय हो.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से