Bihar: गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर भड़के कांग्रेस MLA अजित शर्मा, कह दी ये बात

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 15, 2024, 03:43 PM IST

भागलपुर से 18 को हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि सभी हिंदू स्वाभिमानी हैं. वो बेगूसराय के सांसद होकर भागलपुर से यात्रा क्यों कर रहे हैं.

18 अक्टूबर को भागलपुर से गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. भागलपुर में सुबह के 9 बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार कई तरह के कार्यक्रम और शोभायात्रा करेंगे उसके बाद कटिहार के लिए रवाना होंगे. इसपर बिहार में सियासत तेज है. भागलपुर से यात्रा शुरू होने करने को लेकर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने जमकर पलटवार किया है उन्होंने यात्रा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. अजित शर्मा ने कहा कि 'हर हिंदू स्वाभिमानी है, आप हिंदू है या नहीं है, पहले ये विचार कीजिए, हिन्दू स्वाभिमानी नहीं है तब यात्रा कीजिए, लेकिन यहां हिंदू स्वाभिमानी है.' 

क्या सब बोले अजीत शर्मा?
उन्होंने आगे कहा कि 'देश को हिंदू-मुस्लिमों ने मिलकर आज़ाद कराया है. भागलपुर में 1989 में दंगा हुआ तब भाजपा 2 सीट पर थी, उसके बाद 85 सीट जीती तो ये लोग फिर वही ख़्वाब देख रहे हैं. इन्हें पता चल चुका है कि भाजपा सीटें नहीं जीतेगी, इसलिए हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. भागलपुर से शुरुआत कर रहे हैं, बेगूसराय के सांसद है, वहां से क्यों नहीं कर रहे है. क्या वहां के हिन्दू स्वाभिमानी है यहां के नहीं है. बेरोजगारी महंगाई के लिए यात्रा करनी चाहिए थी. यह यात्रा का मकसद विफल है.'


ये भी पढ़ें- TB Asthma की दवाओं के दाम 50% तक बढ़े, जानें और कौन-कौन सी दवाएं हुईं महंगी 


'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' को लेकर सियासत तेज
आपको बताते चलें कि गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. ये यात्रा भागलपुर से निकाली जा रही है. इसे निकालने की तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले गिरिराज सिंह और बीजेपी अपने मतदाताओं को लामबंद करने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस इस यात्रा को लेकर सवाल उठात नजर आ रही है.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.