Bihar Crime News: बिहार में हत्या का सनसनीखेज मामला, बहन के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट नदी में फेंका  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 05, 2023, 10:48 AM IST

Bihar Honour Killing: बिहार में कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें बहन के प्रेमी को दो भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को अरेस्ट किया है. 

डीएनए हिंदी: बिहार के औरंगाबाद में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने मिलकर बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के निगीडी गांव का है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल होने वाला धारदार हथियार बरामद कर लिया है. घटना में शामिल 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि नहर में एक युवक की लाश मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मृतक का अफेयर आरोपी की बहन के साथ था. दोनों आरोपियों का मृतक के साथ प्रेम संबंध को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी. दुर्घटना का रंग देने के लिए लाश नहर में फेंक दी थी. 

घटना बिहार के औरंगाबाद जिले की है. पुलिस ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना मिली थी लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. शव की हालत खराब थी लेकिन जांच के 3 दिन बाद मृतक की पहचान 32 साल के महेंद्र यादव के तौर पर हुई. इसके बाद हमने जांच की दिशा को आगे बढ़ाया और मुख्य आरोपी कुंदन समीर तक पहुंचे. मामला प्रेम संबंध का था जिसमें हत्या की गई. आरोपी की बहन के साथ मृतक का प्रेम संबंध था जिसे लेकर काफी झगड़ा हुआ था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सुरक्षित नहीं है आधी आबादी, NCRB के नए आंकड़े शर्मसार करने वाले    

मिलने के बहाने बुलाकर की हत्या 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बहन से कहा कि वह उसे अकेले में मिलने बुलाए और फिर भाइयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मर्डर के लिए पूरी तैयारी की गई थी और कुल्हाड़ी साथ लाए थे. शव को नहर में फेंक दिया ताकि यह दुर्घटना का मामला लगे. हालांकि, अब पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी हैं और सबने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी कुंदन की दी सूचना के आधार पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. केस की आगे की जांच चल रही है.

महेंद्र के परिवार ने की थी पुलिस से शिकायत 
बताया जा रहा है कि हत्या 27 नवंबर को ही कर दी गई थी. महेंद्र जब घर नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद नहर में मिली लाश के साथ महेंद्र के पास मिलीच चीजों और परिवार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई. इस घटना ने आसपास के लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि मामला गांव का ही है. एक ही गांव में रहने वाले दो परिवारों के बीच दुश्मनी ने ऐसा रंग लिया कि एक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ी जीत के बाद भी असमंजस में BJP, CM पद पर फंसा पेच  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar News bihar crime news honour killing Crime News Hindi