Bihar Crime News: मामूली बात पर हुए विवाद में खूनी खेल, भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 14, 2024, 08:45 PM IST

सांकेतिक चित्र

Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. मामूली बात पर हुए विवाद में शख्स ने महिला को कुल्हाड़ी से हमला कर मार दिया है.   

बिहार (Bihar) के जहानाबाद से अपराध की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने मामूली बात पर हुए विवाद में अपने भाई की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है. किसी मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में आरोपी ने महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. इस हमले में महिला की मौत हो गई है. विवाद की वजह का पता नहीं चल सका है.  

जहानाबाद की घटना से हर कोई सकते में 
घटना बिहार के जहानाबाद के कलानोर पंचायत के इक्किल ढोंढा मांझी टोला की है. मृतक महिला की पहचान कारी देवी के तौर पर है. आसपास के लोगों का कहना है कि कारी का अपने पति के बड़े भाई रामजनेसर मांझी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था और इसी दौरान आरोपी ने महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से लेकर कई बार हमले किए थे.


यह भी पढ़ें: कौन हैं ये IPS, जो बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाते आए नजर, VIDEO


चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए आरोपी मांझी को तुरंत पकड़ लिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हमले में घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 


यह भी पढ़ें: पिता रहम की भीख मंगता रहा, मां गिड़गिड़ाती रही... मुंबई में बीच सड़क पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO


हैदराबाद में नौकरी करता है मृतक का पति 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक कारी देवी का पति हैदराबाद में नौकरी करता है. महिला गांव में अपने जेठ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी. घटना के वक्त घर में सिर्फ महिला और आरोपी ही थे. आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर ही घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर ही विवाद होता था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.