डीएनए हिंदी: बिहार के छपरा में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक की पहचान छपरा की रिया के तौर पर हुई है जिसकी शादी पिछले साल ही हुई थी. मौत का कारण गला दबाना बताया जा रहा है. रिया क मायके वालों का कहना है कि दहेज के लिए उसका पति हेमंत पिछले एक साल से लगातार उस पर दहेज के लिए दबाव बना रहा था. उसके 10 लाख रुपये और एक कार की डिमांड की जा रही थी. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि रिया ने आत्महत्या की है. रिया के परिवार का कहना है कि शादी के वक्त संतोष बेरोजगार था लेकिन पिछले साल उसकी बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल की जॉब लग गई. सरकारी नौकरी लगने के बाद ही संतोष और उसके परिवार वालों का व्यवहार बदल गया था.
रिया के मायके वालों का कहना है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना और तानों की वजह से वह बहुत गुमसुम और उदास रहने लगी थी. बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित सराय साहू गांव में रिया की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि उसके गले पर जख्म के निशान थे जिससे आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है. मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और उन्हें सूचना दिए बिना ही जल्दी-जल्दी अंतिम संस्कार कर देना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: साड़ी में नजर आने वाली महुआ मोइत्रा को इन तस्वीरों में देख झटका खा जाएंगे, पहचानना भी होगा मुश्किल
पुलिस ने श्मशान घाट से कब्जे में लिया शव
रिया के परिवार का कहना है कि जब उन्हें बेटी की मौत की जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में पहुंचे. ससुराल वालों ने शव पर कपड़ा डाल रखा था और सिर्फ चेहरा दिख रहा था. इसके बाद जल्दी-जल्दी अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान लेकर चले गए थे. किसी पड़ोसी ने गला दबाकर हत्या की बात कही जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. हालांकि, आखिरी वक्त में पुलिस पहुंच गई और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: अर्जुन नहीं एकलव्य की तकनीक से होती है आधुनिक तीरंदाजी
कुछ दिन पहले ही लगी है आरोपी पति की सरकारी नौकरी
मृतक का पति हेमंत कुमार की बिहार पुलिस में नई-नई नौकरी लगी है. शादी 25 नवंबर 2022 को हुई थी और उस वक्त आरोपी पति बेरोजगार था. शादी के बाद पति को पुलिस की नौकरी मिली जिसके बाद से उसके तेवर बदल गए. रिया के परिवार का कहना है कि पिछले कुछ महीने से वह 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहा था और उसने धमकी भी दी थी कि अगर समय रहते मांग पूरी नहीं की गई तो उनकी बेटी को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.