Bihar Murder case: पति से कहा बिना हैल्मेट के उड़ते बाल में स्मार्ट लगते हो और फिर जो किया वह जान रोंगटे खड़े हो जाएंगे 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 29, 2023, 03:44 PM IST

Representative Image

Wife Murder Husband News: बिहार में एक महिला ने अपने पति की हत्या के लिए खौफनाक प्लान बनाया. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बाद पुलिस तक पत्नी के शातिर प्लान से हैरान है. घटना बिहार के वैशाली जिले की है. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है. 

डीएनए हिंदी: बिहार के वैशाली में गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल इस खौफनाक मर्डर को युवक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है. दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की और एक के बाद एक कड़ी सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से कहा था कि बाइक पर तुम्हारे बाल लहराते रहते हैं और बहुत स्मार्ट दिखते हो. बाइक चलाते वक्त हैल्मेट मत पहनना और यह गलती मृतक पंकज सिंह को बहुत भारी पड़ी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. 

बताया जा रहा है कि महिला की हरकतें पहले से ही ठीक नहीं थीं और कई परिचितों ने पंकज को उससे शादी नहीं करने की सलाह दी थी. पंकज की हत्या गोली मारकर की गई जब वह बाइक से घर से बाहर निकला था. घटना बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर की है. युवक की हत्यारों ने उसके सिर में 6 गोली मारी थी जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. कॉल डिटेल से पता चला है कि हत्या से कुछ मिनट पहले ही उसने वाइफ से बात की थी. 

यह भी पढ़ें: मनोज झा ने संसद में ऐसा क्या कहा कि बिहार में भिड़े राजपूत और ब्राह्मण नेता?  

पति से कहा, 'हैल्मेट के बिना बहुत स्मार्ट लगते हो'
पुलिस ने बताया कि पत्नी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी और युवक की मौत से चंद मिनट पहले फोन करके कहा था कि हैल्मेट में बाल नहीं लहराते हैं. बिना हैल्मेट के बाइक चलाते हुए काफी स्मार्ट देखते हो. पत्नी से बात करने के बाद उसने बाइक पर पीछे बैठे दोस्त को अपना हैल्मेट थमा दिया और कुछ ही मिनट में अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में 6 गोली उतार दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है लेकिन आरोपी पत्नी और उसके 5 साथियों को अरेस्ट किया है. 

यह भी पढ़ें: 'रोक सको तो रोक लो', ED को अभिषेक बनर्जी का चैलेंज, पेशी से किया इनकार 

परिवार को मिला था धमकी भरा पत्र
मृतक पंजक सिंह के पिता ने बताया कि शादी से पहले ही उनके बेटे के पास अनजान शख्स का फोन आया था और कहा था कि इस लड़की से शादी मत करना. शादी होने के दो महीने बाद भी परिवार को डाक से एक पत्र मिला था जिसमें लिखा था कि जितनी जल्दी हो सके यह शादी खत्म कर दीजिए. यही आपके बेटे और परिवार के लिए अच्छा है. परिवार का कहना है कि इसके बाद हमे पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.