Bihar Crime News: बिहार के बांका में एक पति-पत्नी की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां अनिरुद्ध यादव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी चौरसिया देवी (65 वर्ष) की हत्या तेजधार हथियार से कर दी गई है. यह घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र की है. दोनों ही दिव्यांग थे और उनके कोई संतान नहीं थी. घटना का खुलासा बुधवार सुबह (23 अक्टूबर) तब हुआ जब स्थानीय किसानों ने खेत के पास स्थित झोपड़ी के पास उनके शव देखे.
जमीन विवाद के कारण हो सकती है हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बांका भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में क्यों छिड़ी जुबानी जंग, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के बाद अब 'दंगल गर्ल' की एंट्री
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अनिरुद्ध यादव और उनकी पत्नी कई वर्षों से अपने खेत में बनी झोपड़ी में रह रहे थे, जो उनके गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. काना बांध के पास करीब डेढ़ बीघा जमीन पर वे खेती करके जीवन गुजार रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके निधन के बाद उनकी जमीन का वारिस कौन होगा. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.