Bihar Election: बिहार में चुनाव से पहले JDU-BJP में दरार? अलग सीमांचल की मांग पर दोनों पार्टी आमने-सामने

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 15, 2024, 12:54 PM IST

अलग सीमांचल के मुद्दे पर जेडीयू और बीजेपी में जंग 

Bihar Politics BJP-JDU Rift: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ गया है. इस बीच सीमांचल मुद्दे को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच भी दरार पड़ती दिख रही है.

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बार फिर तनाव का दौर नजर आ रहा है. बीजेपी और जेडीयू (BJP-JDU Alliance) वैसे तो बार-बार एकजुटता की बात कर रहे हैं, लेकिन गाहे-बगाहे दरार की खबरें भी आती रहती हैं. अब बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश की मांग कर दी है. इस मुद्दे पर जेडीयू (JDU) ने कड़ा प्रतिकार किया है. दूसरी ओर बिहार में बीजेपी अपनी जगह मजबूत करने में जुटी है और इसके लिए हिंदुत्व के रथ पर फिर से सवार हो गई है. समझें बीजेपी और जेडीयू आखिर सीमांचल के मुद्दे पर क्यों आमने-सामने हैं.

सीमांचल के बहाने BJP का निशाना हिंदुत्व 
बिहार में बीजेपी अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है. इसके लिए भगवा पार्टी अपनी पहचान हिंदुत्व की ओर लौटती दिख रही है. अलग सीमांचल की मांग भी इसका ही एक हिस्सा है. बिहार के सीमावर्ती 4 जिलों में पिछले कुछ समय से बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने का दावा किया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने सुरक्षा के लिहाज से इसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि अररिया, कटिहार, किशनगंज और पू्र्णिया को मिलाकर एक अलग संघशासित प्रदेश बनाने की मांग की है. जेडीयू अलग सीमांचल के इस मांग के खिलाफ है. अब दोनों पार्टियों के बीच इस वजह से तनाव बढ़ता दिख रहा है


यह भी पढ़ें: हरियाणा में CM कुर्सी के कितने दावेदार? पर्यवेक्षक बनें अमित शाह की निगरानी में होगा मुख्यमंत्री का ऐलान


अलग सीमांचल प्रदेश की पहले भी होती रही है मांग
अलग सीमांचल की मांग नई नहीं है और हर थोड़े महीनों में यह मांग कहीं न कहीं से जरूर उठ जाती है. पिछले कुछ सालों में सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर यह मांग ज्यादा जोर-शोर से उठाई जाने लगी है. बता दें कि बिहार के इन चारों जिलों में मुस्लिम आबादी काफी बड़ी है और बीजेपी के चुनावी वादों में घुसपैठियों पर रोक हमेशा अहम रहा है. 

केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह प्रदेश में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं. सिंह बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं और अक्सर अपने तल्ख और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं.


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद का शक, पुलिस जांच में जुटी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.