Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले RJD विधायक तेजस्वी यादव के घर पहुंचे, इस बार बहुमत साबित करने में होगा खेल?

स्मिता मुग्धा | Updated:Feb 10, 2024, 08:16 PM IST

Bihar Floor Test Tejashwi Yadav RJD MLAs

RJD MLAs At Tejashwi Yada Home: बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने वाला है और उसके पहले सभी दल के सुप्रीम नेता अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटे हैं. खबर है कि आरजेडी के सारे विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर हैं. 

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक ड्रामेबाजी (Bihar Politics) का दौर जारी है. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के सुप्रीम नेता अपने-अपने खेमे को एकजुट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बार फ्लोर टेस्ट से पहले कई दावे किए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि लालू यादव किसी भी सूरत में इस दफा नीतीश कुमार और बीजेपी को बख्शने के मूड में नहीं है. आरजेडी के सभी विधायकों की शनिवार को तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि अब सभी विधायक सोमवार को विधानसभा जाने के लिए ही यहां से रवाना होंगे. तेजस्वी किसी तरह से अपने खेमे में बीजेपी को सेंध नहीं लगाने देना चाहते हैं. 

बिहार में बहुमत परीक्षण (Bihar Floor Test) सोमवार को होने वाला है. इससे पहले शनिवार को नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 9 विधायक नहीं पहुंचे, लेकिन जेडीयू दावा कर रही है कि वह अपने सभी एमएलए से संपर्क में है. इधर बीजेपी ने भी अपने सभी विधायकों को बोधगया के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. नीतीश एक बार फिर सरकार बचाने में कामयाब होंगे या नहीं, इसका पता 12 फरवरी को लग जाएगा. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में भी INDIA गठबंधन टूटा, केजरीवाल ने किया अकेले लड़ने का ऐलान   

विधायकों के घर से मंगाया गया जरूरी सामान
पटना में मौजूद मीडियाकर्मियों का दावा है कि लेफ्ट के विधायक भी तेजस्वी के आवास पर ही रुके हैं. विधायकों के घर से उनके कपड़े और जरूरी सामान मंगाया गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को देखते हुए आरजेडी पार्टी में किसी तरह की टूट-फूट नहीं चाहती है. दो ही महीने में लोकसभा चुनाव भी हैं तो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एकजुट रहना बहुत जरूरी है. कुछ आरजेडी नेता जेडीयू विधायकों के संपर्क में होने का दावा भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड Abdul Malik अरेस्ट, SP नेता अरेस्ट  

बिहार में बहुमत का ऐसा है आंकड़ा 
बिहार में विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है. बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 है और आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 79 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 19 और लेफ्ट के 16 विधायक हैं तो विपक्षी विधायकों की कुल संख्या 114 है. बीजेपी के पास 78, जेडीयू के पास 45, एचएएम के पांच विधायक और एक निर्दलीय विधायक है. इस तरीके से नीतीश कुमार के पास बहुमत का जरूरी आंकड़ा फिलहाल तो कागजों पर नजर आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar floor test Tejashwi Yadav RJD Nitish Kumar