Bihar: दुकानदार को गोली मारकर भाग रहा था अपराधी, भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली जान, जानें पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 21, 2024, 03:36 PM IST

Representative Image

दुकानदार गोली लगने से घायल हो चुका है. उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. ये पूरा घटनाक्रम थावे थाना क्षेत्र में स्थित जगदीशपुर गांव का है. पुलिस की ओर से इस मामले की जानकारी दी गई है.

बिहार के गोपालगंज से भीड़ के द्वारा एक अपराधी की हत्या का मामला सामने आया है. ये मामला शहर के थावे थाना क्षेत्र का है. यहां पर सोमवार को एक अपराधी की ओर से एक दूकानदार पर गोली चलाई गई, गोली चलाकर अपराधी भागने लगा, तभी उसे ग्रमीणों ने दबोच लिया, और कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल छाया हुआ है.

क्या है पूरा मामला
दुकानदार गोली लगने से घायल हो चुका है. उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. ये पूरा घटनाक्रम थावे थाना क्षेत्र में स्थित जगदीशपुर गांव का है. पुलिस की ओर से इसको लेकर जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि गांव में पवन कुमार सिंह नाम का शख्स किराने की दुकान चलाता है, वो बाकी दिनों की तरह ही उस दिन भी अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी एक बाइक सवार अपराधी ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. पवन कुछ समझते कि ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी गई. गोली लगने के बाद दुकानदार पूरी तरह से जख्मी हो गया. वहां फायरिंग के बाद अपराधी भागने की कोशिश करने लगा. ग्रामीणों की भीड़ ने उसे दबोच लिया, और उसकी जमकर पिटाई करने लगे, जिससे अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा. 


ये भी पढ़ें: 'NDA का अर्थ नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन', शंकराचार्य ने PM Modi को लेकर ऐसा क्यों कहा


मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और जांच में जुट गई. पुलिस की ओर से अपराधी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल में भेजा गया है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की तरफ से आईएएनएस को सूचना दी गई है. मृतक को अभिषेक ठाकुर के तौर पर चिन्हित किया जा चुका है. अपराधी कुछ ही दिनों पहले जेल की कैद से छूटे हैं. वो जमानत पर हाल ही में छूटा था. आर्म्स एक्ट में जेल में बंद था. मृतक अपराधी किस्म का शख्स था.

(With IANS Hindi Input)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.