Bihar: छठ पूजा पर भी खुलेंगे बिहार के सरकारी स्कूल, शिक्षकों में गहरी नाराजगी

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 22, 2024, 01:43 PM IST

Bihar Schools News: बिहार में छठ पूजा के समय सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. साथ ही इस फैसले से राज्य के  शिक्षकों और खासकर महिला शिक्षिकाओं में काफी नाराजगी है. 

Bihar News: बिहार में छठ पूजा के दौरान सरकारी स्कूल खुले रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से राज्य में शिक्षकों और खासकर महिला शिक्षिकाओं के बीच काफी नाराजगी है. TET प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि छठ पूजा के महत्वपूर्ण दिन जैसे नहाय-खाय और खरना पर स्कूल खुले रहने से शिक्षकों को त्योहार की तैयारियों में काफी मुश्किल होगी.

शिक्षकों में है नाराजगी 
सरकार द्वारा जारी 2024 के छुट्टियों के कैलेंडर में इस वर्ष दीपावली और छठ पूजा के लिए कम छुट्टियां दी गई हैं. दीपावली पर सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है.  जबकि पहले अधिक दिन की छुट्टियां मिलती थीं. इस बार छठ पूजा की छुट्टियां 7, 8, और 9 नवंबर को ही रहेंगी, जबकि छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू हो रही है. इससे खासकर 60% महिला शिक्षिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि त्योहार की तैयारियों के लिए उन्हें समय नहीं मिल पाएगा.


ये भी पढ़ें-UP News: पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत फिर खुद ले ली जान, खाने में मिलाकर दिया जहर, जानें क्या है पूरा मामला


दीपावली पर भी छुट्टी नहीं 
शिक्षक संघ के नेताओं राजू सिंह और संजीत भारती के अनुसार, आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि दीपावली और छठ के दौरान लगातार छुट्टियां नहीं दी गई हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव किया जाए ताकि शिक्षकों और छात्रों को परिवार के साथ यह महापर्व मनाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.