Bihar Hooch Tragedy: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का मामला दिखने को मिला है. इससे राज्य में हड़कंप मच गया है. छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. इसे प्रभावित व्यक्तियों का इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर सीवान जिले से भी 3 लोगों की मौत और 8-10 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है. इस घटना के बाद वहां का स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है. साथ ही जांच शुरू कर दी गई है.
सीवान में जहरीली शराब मचा हड़कंप
बता दें कि मृतक की पहचान इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जबकि जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी शामिल हैं. वहीं भर्ती युवक का कहना है कि उसने बाजार से शराब खरीदी थी और इसका सेवन किया. एक दूसरे व्यक्ति ने दावा किया कि उसने देसी शराब पी थी, जो उसके भाई लेकर आए थे. इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और धुंधला दिखने लगा.
एक तरल पदार्थ से तबीयत हुई खराब
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि बीमार लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. हालांकि, उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए जांच अभी जारी है. वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने उसे एक तरल पदार्थ दिया था, जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ी गई. वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रहा है कि वह तरल पदार्थ क्या था.
ये भी पढ़ें- Bahraich: करंट लगाया और नाखून खींचे, गोली मारने से पहले राम गोपाल के साथ हुई थी बर्बरता, चौंका देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलिस जांच में जुट गई है
छपरा के अलावा सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब पीने से 3लोगों की मौत हो गई, कि कई अन्य लोग बीमार हैं. कुछ व्यक्तियों में से कुछ की आंखों की रोशनी चली गई. हालांकि, पुलिस ने अब तक इन मौतों का कारण जहरीली शराब को नहीं माना है. वहीं यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सीवान के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) मौके पर पहुंचे. वहीं इसको लेकर एसडीपीओ महाराजगंज मौके पर कैंप कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.