बिहार: जहरीली शराब का तांडव, सीवान में 2 की मौत, 12 से ज्यादा लोग बीमार, शराबबंदी पर फिर उठे सवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 23, 2023, 07:01 AM IST

बिहार में फिर जानलेवा बनी जहरीली शराब. (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar liquor ban: बिहार में जहरीली शराब लोगों की जिंदगी निगल रही है. नीतीश कुमार की शराबबंदी सवालों के घेरे में है.

डीएनए हिंदी: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठ रहे हैं. अभी लोग सारण में हुए जहरीली शराब कांड को भूले नहीं थे कि सीवान में भी यह हादसा हो गया. बिहार के सीवान जिले के लकारी नबीगंज में रविवार को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा से लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. अनुमंडल लोक शिकायत अधिकारी अभिषेक चंदन ने बताया कि एक मृतक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई जबकि दूसरे को सीवान के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

अभिषेक चंदन ने कहा, 'एक व्यक्ति को मृत लाया गया था और पांच अन्य का वर्तमान में सीवान अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही चीजें साफ हो सकेंगी.'

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बाला गांव के रहने वाले जनक बीन उर्फ जनक प्रसाद और नरेश बीन को रात में पेट में दर्द की शिकायत हुई. थोड़ी देर बाद उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई. आनन-फानन में उनके परिजन सीवान के जिला अस्पताल लेकर आए. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परमवीर चक्र विजेताओं के नाम से जाने जाएंगे अंडमान निकोबार के 21 द्वीप, PM मोदी आज करेंगे ऐलान

बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े

जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आने के बाद से जिला प्रशासन ने गांव में कैंप लगाना शुरू कर दिया है.  शराब पीने की वजह से लगभग 12 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं. पुलिस ने गांव में शिविर लगाया है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

सवालों के घेरे में सीएम नीतीश की शराबबंदी

21 दिसंबर 2022 को दानापुर में एक नाले में शराब छिपाकर रखी गई अवैध शराब की बोतलें बरामद हुई थीं. अब यह घटना सामने आई है. बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है, फिर भी तस्कर शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं. अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराबबंदी लागू की थी.

क्या फिर BJP के साथ आएंगे नीतीश कुमार? उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासी अटकलें तेज

सारण हादसे को भूला नहीं है देश

दिसंबर 2022 में बिहार के सारण जिले के बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोग मारे गए थे. मौतों के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार नेशनल हाईवे चौक पर मसरख हनुमान चौक को जाम कर दिया था. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. सड़क से लेकर बिहार विधानसभा के सदन तक, जहरीली शराब कांड की गूंज सुनाई दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.