Karakat Chunav Result Live: काराकाट में का बा? राजा राम ने उड़ाया गर्दा, मुंह ताकते रहे जाएंगे Pawan Singh?

Utkarsha Srivastava | Updated:Jun 04, 2024, 03:08 PM IST

Lok Sabha Elections Result 2024, Pawan Singh: पवन सिंह की किस्मत का फैसला आज

Karakat 2024 Chunav Result Live: काराकाट सीट से निर्दलीय Pawan Singh या फिर CPIMLL के Raja Ram Singh कौन बनेगा विजेता?

लोक सभा चुनावों के नतीजों (Lok Sabha Chunav 2024 Result) के बीच बिहार में लोकसभा की 40 लोकसभा सीटों पर फैसला होना है. इस बीच सबकी नजरें काराकाट में लड़ाई पर टिकी हैं. इस सीट पर भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय खड़े हुए हैं और उनका राजनीतिक सफर काफी विवादों के साथ शुरू हुआ है. उन्हें 22 मई, 2024 को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद वो निर्दलीय खड़े हुए थे. आज पवन सिंह की किस्मत का फैसला लगभग तय हो गया है. काराकाट सीट पर पवन सिंह की टक्कर CPI के उम्मीदवार राजा राम सिंह (Raja Ram Singh) और RLM  के उपेंद्र कुशवाहा से है.

*काराकाट से CPI के उम्मीदवार राजा राम सिंह 167151 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
*काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा 116728 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
*काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह 108685 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Asansol Chunav Result Live: क्या BJP को 'खामोश' देंगे TMC के Shatrughan Sinha? जानें क्या कहते हैं आंकड़े


काराकाट सीट पर साल 2014 में उपेंद्र कुशवाहा जीते थे. साल 2019 में ये सीट जेडीयू के खाते में गई थी, जब महाबली सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को 84,542 वोटों के अंतर से हराया था. अब इस सीट पर CPI के उम्मीदवार राजा राम सिंह जीतते दिखाई दे रहे हैं वो उपेंद्र कुशवाहा से 62952 वोटों से आगे चल रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Karakat Lok Sabha Chunav 2024 Result 2024 Lok Sabha elections Pawan Singh Raja Ram Singh