कौन खाएगा ज्यादा Momos? बिहार में चैलेंज के चक्कर में चली गई जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 16, 2023, 11:21 AM IST

Representative Image

Viral News in Hindi: मोमोज खाने के चक्कर में बिहार के एक शख्स की मौत हो गई. अब उसके पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

डीएनए हिंदी: बिहार में मोमोज खाने की शर्त ने एक शख्स की जान ले ली. कुछ दोस्तों के बीच शर्त लगी थी कि कौन ज्यादा मोमोज खा लेगा. एक दुकान पर मोमोज खाने के दौरान ही युवक की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. अब मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने आशंका जताई है कि उनके बेटे को मोमोज में जहर दिया गया, इसी की वजह से उसकी मौत हो गई.

मामला बिहार के गोपालगंज का है. 25 वर्षीय बिपिन कुमार पासवान मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था. गुरुवार को उसकी और उसके दोस्तों की शर्त लगी कि देखते हैं कौन ज्यादा मोमोज खा सकता है. शर्त के बाद कई दोस्त मोमोज की दुकान पर पहुंचे. शर्त जीतने के लालच में बिपिन ने ढेर सारे मोमोज खा लिए. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ती देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें- RPSC में नौकरी दिलाने के लिए ली 18.5 लाख की रिश्वत, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

पिता ने जताई हत्या की आशंका
आनन-फानन में उसके दोस्त उसे लेकर अस्पताल गए. डॉक्टरों ने शुरुआत जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही हर कोई हैरान रह गया कि आखिर मोमोज खाने से मौत कैसे हो गई? मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अब बिपिन के पिता का कहना है कि उनके बेटे को मोमोज में ही जहर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सीमा हैदर को हो जाएगी जेल? जानिए क्या है सरकारी एजेंसियों की तैयारी

उन्होंने बिपिन के दोस्तों पर ही हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. बिपिन के पिता का कहना है कि जानबूझकर उसे मोमोज खाने का चैलेंज दिया गया और उसी में जहर मिला दिया गया. पुलिस ने उनके आरोपों को संज्ञान में लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bihar news in hindi Crime News Momos eating