Bihar News: मुजफ्फरपुर के मेला में बच्चों के बीच चाकूबाजी, एक की मौत, पुलिस की जांच जारी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 09, 2024, 02:50 PM IST

(सांकेतिक तस्वीर)

चाकूबाजी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप में घायल हो गए हैं. घायल युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मेला घूमने के दौरान बच्चों के बीच विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमे एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो लोग घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के देवगन गांव का है. इस दौरान मंगलवार की शाम बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप में घायल हो गए हैं. घायल युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
घायल युवक धीरज और प्रज्ञान ने बताया कि गांव में ही कुछ लड़कों से बच्चों को लेकर विवाद हुआ था, शाम में जब हम सब मेला घूमकर आ रहे थे, तभी उन लड़कों ने बखरी में चाकूबाजी की जिसमें नितेश की मौके पर मौत हो गई. साथ ही धीरज और प्रज्ञान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें SKMCH में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: चुनाव से पहले महाराष्ट्र को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 7,600 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास


एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी पूर्वी सहरीयार अख्तर ने बताया कि कल शाम बच्चो के विवाद में एक ही गांव के दो गुटों के बिच चाकुबाजी की घटना हुई है. इसमें एक युवक की मौत हो गई है, दो अन्य लोग घायल है. इनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.