Bihar: छठ पूजा की खुशियों पर छाया मातम, नवादा में करंट से दो युवकों की जान गई

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 05, 2024, 12:34 PM IST

Bihar News: बिहार में जहां एक तरफ छठ का उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ नवादा जिले में दो युवकों की करेंट लगने से मौत हो गई है. इस घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. 

Nawada News: बिहार में छठ पूजा के अवसर पर उत्सवी माहौल के बीच नवादा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों घटनाएं पकरीबरावां और कौआकोल थाना क्षेत्रों में हुईं, जिससे मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है.

कैसे हुई मौत
पहली घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है, जहां 38 वर्षीय संतोष यादव की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के समय संतोष खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गिरे नंगे तार की चपेट में आ गए. उनके भाई शिवालक यादव ने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी 
संतोष के चार बच्चे हैं और उनके निधन के बाद परिवार में गहरा शोक है. शिवालक यादव ने इस मामले में पकरीबरावां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- UP: अब नहीं देख पाएंगे ताजमहल की 'सुरमयी शाम', किसान ने कोर्ट में जीता केस, जुतवा दी पूरी जमीन


दूसरा मामला है कौआकोल थाना का 
दूसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के बदरवातरी गांव की है, जहां 32 वर्षीय सकिंद्र भूल्ला की करंट लगने से जान चली गई. वह अपने घर में तार जोड़ने का काम कर रहे थे. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से