डीएनए हिंदी: नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा नई NDA सरकार में डिप्टी सीएम बने. इससे पहले सम्राट चौधरी बिहार विधान परिषद के सदस्य थे और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं. विजय सिन्हा पिछली सरकार के समय बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष थे. वह लखीसराय से विधायक हैं और 2010 से यहां से विधानसभा जीत रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि नीतीश कुमार के दोनों नए डिप्टी CM के पास कितनी संपत्ति है.
कौन हैं विजय सिन्हा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे विजय सिन्हा का जन्म लखीसराय के तिलकपुर में हुआ था, पैतृक घर मोकामा जिले में है. पिता शारदा रमण सिंह हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुए. जून, 1967 में जन्मे विजय सिन्हा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1982 में की. महागठबंधन से पहले बिहार में जब NDA की सरकार थी तो उस दौरान विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. नीतीश कुमार के NDA से गठबंधन तोड़ने के बाद विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था.
कौन हैं सम्राट चौधरी
बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है. जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं. उनका जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था. सम्राट चौधरी शकुनी चौधरी के पुत्र हैं. शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले सम्राट चौधरी बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष थे.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठे अशोक चौधरी, तेजस्वी यादव का नाम हटाया
इतनी संपति के मालिक हैं विजय सिन्हा
पमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की कुल संपत्ति 8 करोड़ 93 लाख 71 हजार 448 रुपये थी. उस समय उनकी चल संपत्ति 1 करोड़ 78 लाख 71 हजार 448 रुपये थी, जिसमें बैंक डिपॉजिट, गाड़ी, बॉन्ड शामिल थे. उनके पास 22 लाख 75 हजार रुपये कीमत के गहने है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास 7 करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है, जिसमें कृषि की जमीन, कमर्शियल बिल्डिंग, रेजिडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं.
सम्राट चौधरी के पास है इतनी संपति
बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास 1,32,58,408 रुपये का एग्रीकल्चर लैंड है. न एग्रीकल्चर लैंड 5,21,56,744 रुपये का है यानी इनके पास 7 करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन है. इसके साथ उनके एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक में कुल 16,69,907 रुपये जमा हैं. इन्होंने एसबीआई और एलआईसी में 31,07,420 रुपये का बीमा भी करवा रखा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.