डीएनए हिंदी: बिहार की बेटी ईवा तिवारी सीयूईटी (CUET 2023) में 100 पर्सेंट मार्क्स लाने के बाद अब अपने मनपसंद कॉलेज में पढ़ने का सपना पूरा करने जा रही हैं. ईवा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन लिया है. सीयूईटी के परिणाम में ईवा ने टॉप किया है और उसके कुल 1199.64 मार्क्स आए हैं. इस बार कुल 4 बच्चों ने सीयूईटी में 100 पर्सेंट लाने का कारनामा किया है. सेंट स्टीफेंस में एडमिशन लेने के बाद ईवा ने कहा कि मेरा सपना हमेशा से इस कॉलेज में पढ़ने का था. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने तय नहीं किया है कि आगे किस क्षेत्र में करियर बनाना है लेकिन मैं बस अच्छे से पढ़ाई करना चाहती हूं और फिर अपनी रुचि के मुताबिक आगे करियर की दिशा तय करूंगी.
12वीं के साथ सीयूईटी की करनी शुरू की थी तैयारी
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए ईवा ने कहा कि मैंने 12वीं की पढ़ाई के साथ ही सीयूईटी की तैयारी भी शुरू कर दी थी. मूल रूप से पटना की रहने वाली ईवा ने बताया, पढ़ाई की तैयारी में मेरी मां और एनसीईआरटी की किताबों से बहुत मदद मिली. ईवा ने कहा कि कभी-कभी मेरा स्क्रीन टाइम और मोबाइल इस्तेमाल करने का समय ज्यादा होता था उस वक्त मां मुझे गाइड करती थीं. उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि मुझे इस वक्त अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, 'देश को लूट रही हैं मठ गद्दी, राज गद्दी और सेठ की गद्दी'
ईवा की मां आरती तिवारी ने बताया कि ईवा बचपन से ही पढ़ने लिखने में अच्छी रही है. टेंथ बोर्ड एग्जाम में 98.4 प्रतिशत अंक और 12वीं में 97.4% मार्क्स लेकर आई है. मुझे शुरू से ही अपनी बेटी से कुछ अच्छा करने की उम्मीद है. मुझे और पूरे परिवार को खुशी है कि उसे सेंट स्टीफेंस कॉलेज में एडमिशन मिल गया है. वह शुरू से ही यहां पढ़ना चाहती थी और उसका सपना आखिरकार पूरा हो गया है. आरती तिवारी ने कहा कि बेटी की मेहनत के साथ क्लास की हिस्ट्री टीचर ने भी बहुत मदद की.
यह भी पढ़ें: मंगलवार तक इंटरनेट बैन, 37 इमारतों पर बुलडोजर एक्शन, जानें नूंह में अब तक क्या हुआ
CUET में भी किया था टॉप
ईवा ने सभी छह विषयों में 100 प्रतिशत और 1200 में से कुल 1199.64 अंक हासिल किए हैं. ये कारनामा देश के चार स्टूडेंट ने किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में सीयूईटी टेस्ट नतीजों के आधार पर ही एडमिशन होता है लेकिन सेंट स्टीफेंस में रिजल्ट के बाद अलग से काउंसलिंग आयोजित की जाती है. ईवा ने कहा किअभी मैं कॉलेज में जाकर अच्छे से पढ़ाई करूंगी और अपनी रुचि का विषय समझने की कोशिश करूंगी. करियर को लेकर फैसला अगले दो सालों में होगा. मेरे ऊपर परिवार का कोई दबाव नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.