डीएनए हिंदी: जन अधिकार पार्टी (JAP) के मुखिया पप्पू यादव सोमवार देर रात एक भीषण हादसे में बाल-बाल बचे हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. कई नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उनके सुरक्षाकर्मी जिस गाड़ी में तैनात थे, वह गाड़ी पलटकर रोड के दूसरी तरफ चल गई. गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है.
हादसे में पप्पू यादव की जान बच गई है. उनके साथ काफिले में सवार दूसरे नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन रोड पर सोमवार देर रात हुआ है. वह सारण से लौट रहे थे, तभी उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया.
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने JCB से गिराया जलता छप्पर, मां-बेटी की जलकर मौत
कैसे हुआ हादसा?
एक ट्रक काफिले को ओवरटेक कर रहा था. ट्रक के ओवरटेक करने की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात जवान भी बुरी तरह से घायल हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.