बिहार सरकार का युवाओं को दिवाली तोहफा, पुलिस महकमे में होने वाली है बंपर भर्ती

Written By सुमित तिवारी | Updated: Sep 22, 2024, 05:50 PM IST

Bihar Police Vacancy: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस विभाग में पडे रिक्त पदों पर भर्ती का निर्देश दिया है.

Bihar Police Vacancy:  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर आप बिहार पुलिस में सेवा देना चाहते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए. दरअसल बिहार सरकार की तरफ से पुलिस महकमें में बडे़ पैमाने पर भर्तीयां निकालने जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस में कई पद खाली हैं. 

नीतीश कुमार की सरकार 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने जा रही है. गौरलतब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को लेकर बैठक बुलाई थी. 

इस बैठक में सीएम ने सबंधित आधिकारियों को पुलिन विभाग में पड़े खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. बाततें चले कि फिलहाल बिहार में 229139 पदों पर भर्तीयां स्वीकृत हैं. ऐसे में अब बिहार पुलिस महकमे में 123000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 


यह भी पढ़े-  अरविंद केजरीवाल से कितनी अलग है आतिशी सरकार? यहां जानिए दिल्ली सरकार में हुए बड़े बदलाव


बिहार 123000 पदों पर होने वाली बहाली में 136 पदों पर डीएसपी बहाली की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है.  बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में डीएसपी पद के लिए विज्ञापन निकाल दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.