RCP Singh: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने BJP से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का संकेत भी दिया है. आरसीपी सिंह मई 2023 में भाजपा में शामिल हुए थे, जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने NDA से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था. हालांकि, BJP में शामिल होने के बावजूद उन्हें पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई, जिससे वह असंतुष्ट थे.
भाजपा से अलग-थलग महसूस कर रहे थे आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी BJP सदस्यता रिन्यू नहीं कराई है. यह स्पष्ट संकेत है कि वह जल्द ही अपनी पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा मैंने भाजपा नेतृत्व से कहा था कि मेरे पास संगठन चलाने का लंबा अनुभव है, लेकिन पार्टी की कार्यशैली अलग है और मैं उसका सम्मान करता हूं. सूत्रों के अनुसार, आरसीपी सिंह को तब भाजपा में शामिल किया गया था, जब नीतीश कुमार ने NDA से अलग होकर महागठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया था. हालांकि, जनवरी 2024 में नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद से आरसीपी सिंह खुद को भाजपा में अलग-थलग महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-UP: महिला कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, 50 मीटर दूर पड़ा था सिर, पुलिस ने पति और बहनोई को किया गिरफ्तार
नई पार्टी बना सकते हैं आपसीपी
2022 में JDU से बर्खास्त किए जाने के बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू में वापसी की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, मेरे नीतीश कुमार के साथ अब भी अच्छे संबंध हैं, लेकिन JDU में वापस लौटने की कोई योजना नहीं है. मेरी खुद की राजनीतिक ताकत है, इसलिए वापसी की जरूरत नहीं है. साथ ही आरसीपी सिंह ने यह भी बताया कि उनकी नई पार्टी बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने पर विचार करेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.