बिहार में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान

Written By रईश खान | Updated: Jul 30, 2024, 12:02 AM IST

Representative Image

बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को एक ऑटोरिक्शा और एक ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वैशाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग निकटवर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से थे.

बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है.

वैशाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग निकटवर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें- सुबह साथ तो शाम को खिलाफ... यूपी में CM योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच क्या चल रहा? 


थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने जिला सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी लोग हाजीपुर के पास एक मंदिर जा रहे थे.

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.