Bihar: छोटे से गांव के लड़के को Google से मिला 2 करोड़ का पैकेज, विदेशों में फहराया झंडा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Sep 17, 2024, 04:36 PM IST

Small village boy gets big Google job

मुश्किल हालातों का सामना करते हुए अभिषेक कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. इसके लेकर हर ओर चर्चा हो रही है. लोग उनके हौसले और मेहनत को सलाम कर रहे हैं.

बिहार से एक बड़ी प्रेरणादाय खबर आई है. दरअसल जमुई जिले में मौजूद झाझा इलाके के रहने वाले अभिषेक कुमार का सलेक्शन गूगल में हुआ है. गूगल की तरफ से उन्हें  2.07 करोड़ सालाना पैकेज दिया गया है. मुश्किल हालातों का सामना करते हुए अभिषेक कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. इसके लेकर हर ओर चर्चा हो रही है.

लंदन में गूगल को जॉइन करेंगे अभिषेक
लोग उनके हौसले और मेहनत को सलाम कर रहे हैं. अभिषेक कुमार ने इस मुकाम को पाने के लिए दिन-रात जी तोड़ मेहनत की है. आपको बताते चलें कि अभिषेक कुमार मूल रूप से झाझा के रहने वाले थे. उनके पिता के नाम निवासी इंद्रदेव यादव का है. इंद्रदेव मूल रूप से जमुई के व्यवहार कोर्ट में एक वकील के तौर पर काम कर रहे हैं.

पहले अमेजन में कर रहे थे जॉब
पिता को इस बात को लेकर बेहद फक्र है कि उनका प्रातिभाशाली पुत्र अब विदेश में जाकर नौकरी करेगा. आपको बताते चलें कि अभिषेक कुमार अब लंदन में गूगल को जॉइन करेंगे. इससे पूर्व वो अमेजन में जॉब कर रहे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.