Bihar Crime News: बिहार के किशनगंज जिले में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. सोमवार (28 अक्टूबर) को टाउन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली में किराए के मकान में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान निकिता कुमारी के रूप में हुई है, जो मड़वाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा थी. साथ ही पढ़ाई के लिए किराए के मकान में रहती थी.
क्या है मामला
घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, निकिता रोज सुबह कॉलेज के लिए निकलती थी, लेकिन उस दिन दरवाजा बंद रहा और न खुलने पर मकान की अन्य लड़कियों ने पुलिस को बुलाया.
मकान मालिक दिशा ने बताया कि निकिता ने कभी किसी प्रकार की परेशानी जाहिर नहीं की थी. साथ ही वह बहुत सामान्य जीवन जी रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी टेंशन में नजर नहीं आती थी, परंतु उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, लोको पिक-अप के ब्रेक फेल होने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल
एफएसएल जांच ही कुछ चलेगा पता
SDPO गौतम कुमार ने बताया कि घटना के बारे में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर विस्तृत जांच करवाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.