पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम में इस्तेमाल होने वाले घी को लेकर कॉम्फेड( सुधा) ने सवाल उठाया है. इसको लेकर कॉम्फेड ने X हैंडल से कहा है कि महावीर मंदिर को जितना शुद्ध गाय का घी चाहिए उतना हम उपलब्ध करा देंगे. कॉम्फेड ने कहा कि 'फैसला महावीर मंदिर को लेना है कि बिहार का घी चाहिए या बिहार के बाहर का घी चाहिए. पटना के कॉम्फेड सुधा गाय का घी सप्लाय करने में सक्षम है.'
आपको बताते चलें कि महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने दलील दी थी कि सुधा गाय की घी देने में समर्थ नही है. दरअसल पिछले दिनों महावीर मंदिर के प्रसिद्ध प्रसाद नैवेद्यम को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसकी शुद्धता को लेकर लोगों की ओर से लगातार प्रश्न किए जा रहे थे. सचिव किशोर कुणाल ने इसको लेकर कहा था कि हमारे यहां प्रसाद में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.