khagaria MP Rajesh Verma Exclusive Interview: अक्सर अपने देश की बिगड़ते हालात और राज्य..जिले के बदलते हालात के लिए या तो हम प्रशासन को दोश देते हैं या फिर नेता को. लेकिन आज का युवा बदल रह है वो अपनी पहली पीढ़ी की तरह नेताओं को कोसता नहीं है बल्कि सिस्टम में शामिल होकर खुद राज्य, जिला और प्रदेश बदलने के लिए राजनीति में उतरने लगा है.
मोदी 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. मंत्रीमंडल ने कार्यभार संभाल लिया है. छोटी बड़ी सभी पार्टियों के नेता दिल्ली आए थे एक बार फिर वो सभी इक्ट्ठा होंगे जब ये नए सांसद सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसी कड़ी में हम लगातार बात कर रहे हैं 18वीं लोक सभा में जीत के आए सांसदों से. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से 31 साल की आयु में सांसद बन कर आए राजेश वर्मा कहते हैं," या तो मैं देश के दूसरे राज्यों की तुलना करता रहता और बिहारी के नेताओं और सिस्टम को गाली देता या फिर खुद सिस्टम में शामिल होकर इसे बदलने की कोशिश करता. तो मैंने सिस्टम में घुसकर बिहार की छवि को बदलने की तरफ कदम बढ़ा दिया है."
चूंकि लोक जनशक्ति पार्टी 'रामबिलास' LJP से टूट के बाद पहली बार चुनावी मैदान में थी. एनडीए के गठबंधन वाली इस पार्टी को पांच सीटें देकर बिहार में उतारा गया था. चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली इस पार्टी के नेताओं ने पांचों की पांचों सीटें जीतकर इतिहास तो रच ही दिया साथ ही रिकॉर्ड भी बना दिया है.
खगड़िया से भारी मतों से जीतने वाले राजेश वर्मा कहते हैं हम लोग जिनका और जिनके परिवार का दूर दूर तक पॉलिटिक्स से नाता नहीं रहा है उनपर रिस्पांसिबिलिटी बढ़ जाती है. उनसे जनता की उम्मीदें भी ज्यादा की जाती हैं.
"मैं इस जिम्मेदारी को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं."
यह भी पढ़ें:DNA Exclusive:'पंजाब हमेशा हवा के उलट चलता है,' लोकसभा चुनाव पर बोले गुरप्रीत गुग्गी- जो कहीं नहीं होता वो यहां होता है
MY समीकरण वाली LJP'R'
बिहार और यूपी की विकास में सबसे बड़ी बाधा यहां की राजनीति में जाति और वर्ण व्यवस्था है लेकिन आज बिहार का युवा नेता धर्म और जाति विशेष से उठकर काम करने को तैयार हैं. नव निर्वाचित सांसद कहते हैं कि हमारी पार्टी धर्म विशेष या जाती विशेष की पार्टी नहीं है. वह कहते हैं.' हमारी पार्टी MY समीकरण वाली पार्टी है और यहां MY का मतलब कहीं भी मुस्लिम और यादव नहीं है. यहां M महिला है और Y युवा हैं, जब युवा और महिलाएं आगे आते हैं तो देश दुनिया बदलती है. इतिहास गवाह है.
'जब शिक्षित युवा आपका नेता होगा तो बिहारियों को दूसरे राज्यों में जो गाली की तरह यूज किया जाता है उसकी छवि को हम सुधारेंगे. अब बिहार की शिक्षित और विकसित बिहार की छवि सामने आएगी. '
यह भी पढ़ें: Chirag Paswan Exclusive Interview:'NDA में रहकर ही लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, चिराग पासवान बोले- हनुमान को जो.....
मेरा सपना है मेड इन खगड़िया
बिहार कभी देश की रीढ़ हुआ करता था अब पलायन, गरीबी और अशिक्षा यहां की मुख्य समस्या है. खगड़िया के सांसद कहते हैं कि हम बचपन से सुन रहे हैं लेकिन बिहार पिछड़ा हुआ है या तो हम उन क्रिटिक में शामिल हो जाते या फिर उसे आगे ले जाने के लिए काम करते. मैंने काम करने के लिए सिस्टम में शामिल होना चुना और आज आपके सामने हूं.
सांसद कहते हैं, 'हर पॉलिटिशियन को अपने क्षेत्र के लिए प्रायरिटी सेट करनी चाहिए मैंने अपने क्षेत्र को विकसित करने के लिए कदम बढ़ा दिया है. मेरे लिए अच्छी बात ये है कि खगड़िया एशिया का सबसे बड़ा मक्का उत्पादन का गढ़ है. मैं चाहूंगा कि मक्के से जुड़े उत्पादन को लेकर क्षेत्र में इंडस्ट्री लगे, उद्योग लगे तो हमारे युवाओं रोजगार मिले. मैं फूड इंडस्ट्री को लेकर काम करूंगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में लाएंगे 100% स्ट्राइक
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए के गठबंधन में बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था. चिराग पासवान की अध्यक्षता में पार्टी ने पांचों की पांचों सीट पर जीत हासिल की. इसमें खास बात यह थी कि चिराग की छवि युवा दलित नेता की बनाने की की गई है लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी पार्टी में किसी भी दलित नेता को चुनाव नहीं लड़ाया वहीं सारे के सारे युवा रखे. इन सभी नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए हैं और इनका कहना है कि हम 100 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
यह भी पढ़ें: DNA Exclusive: बिहार से 7 बार के सांसद पप्पू यादव बोले- अब वो राम को छोड़, जय जगन्नाथ कर रहे हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.