डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में एक बार फिर मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. बुधवार को दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर करीब 26 साल का युवक चलती ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक के पास मिले आईकार्ड से उसका नाम रवि होने की जानकारी मिली है, जो बिहार का रहने वाला था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें- Republic Day Parade 2023: इस बार 1 लाख नहीं 45,000 लोग देखेंगे परेड, कैसे मिलेगा टिकट, क्या है कीमत, यहां जानें पूरी डिटेल
दोपहर में की युवक ने आत्महत्या
रवि नाम का युवक दोपहर करीब 2 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा. वह प्लेटफार्म पर इधर-उधर टहलता रहा. दोपहर करीब 2.20 बजे उसने अचानक प्लेटफार्म पर पहुंची मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे वह कुचला गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसकी टीम को करीब 2.30 बजे इस घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद मेट्रो स्टेशन की सारी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें युवक के बारे में जानकारी मिली. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने आत्महत्या क्यों की है. पुलिस के मुताबिक, युवक के परिजनों को जानकारी देने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें- Mumbai Metro: पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बात
मंगलवार को कक्षा-10 के छात्र ने की थी सुसाइड
इससे पहले मंगलवार को भी कक्षा-10 के एक छात्र ने नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली थी. छात्र की पहचान नोएडा सेक्टर-36 निवासी शंभू श्रीवास्तव के 16 वर्षीय बेटे लक्ष्य के तौर पर की गई थी. नोएडा के ACP आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक, लक्ष्य के सुसाइड करने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.