Bird Hits Indigo Flight: सूरत से दिल्ली आ रही Indigo की फ्लाइट से टकराया पक्षी, अहमदाबाद में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 26, 2023, 07:22 PM IST

डीजीसीए ने बताया कि Indigo फ्लाइट 6E-646 संचालित हो रही थी. सूरत में उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया.

डीएनए हिंदी: गुजरात के सूरत से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट से रविवार को पक्षी टकरा गया. इसके बाद विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. डीजीसीए (DGCA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि रविवार को इंडिगो A320 फ्लाइट VT-IZI सूरत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन टेकऑफ करने के थोड़ी देर बाद ही विमान से एक पक्षी टकरा गया. जिसके बाद फ्लाइट को अहमदाबाद के लिए डावयर्ट कर दिया गया.

DGCA ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है. जहां विमान की जांच की गई तो पक्षी के टकराने से इंजन के पंखे का ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया. एयरलाइन ने कहा कि Indigo फ्लाइट 6E-646 संचालित हो रही थी. सूरत में उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया. जिसके बाद उसे अहमदाबाद के लिए मोड़ा गया. 

विमान में N1 कंपन पैदा होने लगा था, हालांकि वक्त रहते पायलट ने इमरजैंसी लैंडिंग कराने का सही डिसिजन लिया. जिससे बड़ा हादसे होने से टल गया. एयरलाइंस ने कहा कि इससे पहले 25 फरवरी को कोचीन से दिल्ली जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भोपाल डायवर्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब की जेल में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में खूनी झड़प, गैंगस्टर मनदीप तूफान और मनमोहन की मौत

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ठप खड़े 50 विमान 
विमानन कंपनियों इंडिगो और गो फर्स्ट (Go First) के 50 से भी अधिक विमान प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की समस्या से इन दिनों परिचालन से बाहर चल रहे हैं. इसकी वजह से एयरलाइन कंपनियों को पट्टे पर विमान लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समस्या से निपटने के लिए कई विकल्पों पर गौर कर रही है. इनमें विमानों के पट्टे की अवधि बढ़ाने, विमान को फिर से बेड़े में शामिल करने और चालक दल के साथ विमान को पट्टे पर लेने के विकल्प शामिल हैं.

दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के कलपुर्जों की आपूर्ति एक समस्या बनी हुई है. इस कारण इंजनों का रखरखाव नहीं हो पा रहा है. लिहाजा कई विमानों को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएंडडब्ल्यू इंजन की समस्या से इंडिगो और गो फर्स्ट एयरलाइन के कम-से-कम 25-25 विमान खड़े रहने के लिए मजबूर हैं. इंजन बनाने वाली कंपनी भी आपूर्ति शृंखला से जुड़ी समस्याओं की वजह से समय पर आपूर्ति नहीं कर पा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.