UP News: गाजियाबाद स्थित जिला कोर्ट में वकीलों और जज के बीच हुई झड़प ने कानून व्यवस्था और न्यायालय के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान हुई, जब जज और वकील के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद बहस ने हिंसक रूप ले लिया. मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बहस के बढ़ने पर कोर्ट रूम में कुर्सियां फेंकी गईं और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
दरअसल, घटना उस समय घटी जब कोर्ट रूम में एक महत्वपूर्ण केस की सुनवाई चल रही थी. सुनवाई के दौरान जज और वकीलों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया.
यह भी पढ़ें : UP Bypolls से पहले बोले Akhilesh Yadav, 'कांग्रेस और हम साथ हैं और सभी सीटों पर जीतेंगे'
जमकर चले लाठी-डंडे
झड़प के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों ने कुर्सियां उठाकर फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई. स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि जज को मजबूरन पुलिस बुलानी पड़ी. जज ने तुरंत आदेश दिया कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना चाहिए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट रूम में लाठियां चलानी शुरू कीं और वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर निकालने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कोर्ट रूम में तनाव का माहौल था और कैसे पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की. इस घटना ने न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया की पवित्रता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.