लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. 11 प्रत्याशियों की इस सूची में हरियाणा के मंडी से कंगना रनौत, यूपी के मेरठ से अरुण गोविल, पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में देखा जा सकता है कि कुछ मंत्रियों और कुछ सांसदों का टिकट काट लिया गया है. पार्टी की तरफ से झारखंड के दुमका सीट पर पहले घोषित उम्मीदवार सुनील सोरेन का टिकट काटकर सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है, जिसमें यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों की लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम का ऐलान किया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव को पाटलीपुत्रा और रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ यूपी के भी कई जिलों में उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं आदि सीटें शामिल हैं. बीजेपी ने यूपी के 13 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. पहले 51 और अब 13 मिलाकर कुल 64 नाम घोषित हो गए है.
ये भी पढ़ें- यूपी में किसका खेल बिगाड़ेंगी 'बहनजी', BSP की पहली लिस्ट ने सपा-BJP की बढ़ाई टेंशन
कंगना रनौत को मिला टिकट
हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया गया है, पीलीभीत से वरूण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. सुल्तानपुर से मेनका गांधी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. बदायूं से संघमित्रा मौर्या का भी टिकट कट गया है. हाथरस से मौजूदा सांसद राजवीर सिंह की जगह अनूप वाल्मीकि को टिकट बीजेपी की तरफ से दिया गया है. अरुण गोविल को मेरठ से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.