Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में इस समय डिप्टी CM के सरकारी बंगले को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास को खाली करने के बाद वहां से सरकारी सामान अपने साथ ले गए हैं. BJP के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना है कि तेजस्वी ने सरकारी आवास से बेड, एसी, बेसिन और यहां तक कि वॉशरूम की नल की टोंटियां तक निकाल लीं हैं.
कौन-कौन सी चीज आवास से हुई है गयाब
भाजपा का आरोप है कि सरकारी आवास के जिम का सामान भी गायब हुआ है. यहां तक कि बैडमिंटन कोर्ट के फ्लोर को भी हटा दिया गया है. पार्टी का कहना है कि वे जल्द ही भवन निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान की लिस्ट जारी करेंगे, ताकि यह साफ हो सके कि कौन-कौन सी चीजें आवास से गायब हुई हैं.
ये भी पढ़ें- UP: 'अराजकता नहीं करेंगे बर्दाश्त', पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर CM योगी का सख्त निर्देश
तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब स्कैम में राहत
वहीं, दूसरी तरफ "लैंड फॉर जॉब स्कैम" मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली गई है. अदालत ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को इस मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि बिना गिरफ्तार किए ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था, इसलिए सभी को 1लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. सुनवाई के दौरान ED ने अदालत से कहा कि राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा यादव को दी गई जमानत की तरह ही अन्य आरोपियों को भी निर्देश दिए जाएं. अदालत ने सभी आरोपियों को अपने पासपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.