राजस्थान में राजनाथ, MP में खट्टर को कमान, BJP ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 08, 2023, 12:46 PM IST

Rajnath Singh and Manohar Lal Khattar

BJP Announces Observers: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जिन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है, वे विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उनकी राय लेंगे.

डीएनए हिंदी: भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान कर दिया है. राजस्थान की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ को सौंपी गई है. वहीं, मध्य प्रदेश हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा के विधायकों से बात करेंगे. ये पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उनकी राय लेंगे. इसके बाद बीजेपी हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा करने के बाद तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान करेगा.

बीजेपी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, राजस्थान में विधायक दल के नेता के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को भेजा जाएगा, जबकि छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनावाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है.

<

बीजेपी ने बगैर CM फेस के लड़ा था चुनाव
हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना चुनाव लड़ा था. बीजेपी चुनाव जीत गई लेकिन अब उसे तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने में मुश्किलें आ रही हैं. पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है जिससे वोट समीकरण खराब नहीं हो.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नवाब मलिक को लेकर घमासान, फडणवीस ने लिखा खत

सीएम रेस में कौन-कौनसे चेहरे?

  • राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अहम दावेदार मानी जा रही हैं. उन्होंने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात भी की थी. उनके अलावा सांसद बाबा बालकनाथ, दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र शेखावत का नाम सीएम रेस में माना जा रहा है.
  • मध्य प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. उनके अलावा प्रह्रलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और त्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है.
  • छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.