Himachal Election: भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट, सिराज से चुनाव लड़ेंगे जयराम ठाकुर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 19, 2022, 10:04 AM IST

BJP ने हिमाचल में जारी की पहली लिस्ट

BJP Candidate List: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल में कुल 68 विधानसभा सीट हैं.

डीएनए हिंदी: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में सीएम जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट, अनिल शर्मा को मंडी विधानसभा सीट और सतपाल सिंह सत्ती को ऊना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. राज्य में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं.

बीजेपी द्वारा जारी की गई 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं के नाम शामिल हैं. भाजपा की इस लिस्ट में कुछ मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के सीनियर नेताओं ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर भाजपा बची हुई छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी.

पढ़ें- चुनाव लड़ाने से डर रहे कांग्रेस के नेता? अब आनंद शर्मा ने भी छोड़ा पद

पीके धूमल को नहीं दिया टिकट
बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने उनकी जगह सुजानपुर सीट से कैप्टन (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में धूमल को इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले राजेन्द्र राणा ने पराजित किया था. धूमल की हार के बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था.

पढ़ें- हिमाचल की राजनीति के धुरी थे सुखराम, दल-बदल से लेकर भ्रष्टाचार तक ऐसा रहा है सियासी सफर

किसे कहां से मिला टिकट

इनपुट- ANI/भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Himachal Pradesh Election 2022 Himachal Pradesh Assembly Election 2022