BJP Candidates List: वरुण गांधी, अश्विनी चौबे... BJP की 5वीं लिस्ट में किन-किन नेताओं का टिकट कटा, देखें लिस्ट

रईश खान | Updated:Mar 24, 2024, 11:30 PM IST

वरुण गांधी, वीके सिंह और अश्विनी चौबे

BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने दो केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट नए चेहरों पर दांव खेला है. जबकि सुल्तानपुर से मेनका गांधी पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है.

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट (BJP Candidates 5th List) जारी कर दी है. बीजेपी ने 111 नामों का ऐलान किया है. जिसमें मेरठ से रामायण में भगवान का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. हिमाचल की मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है. पार्टी ने इस लिस्ट में वरुण गांधी समेत तीन दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया है.

पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं गाजियाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह पर स्थानीय विधायक अतुल गर्ग और बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को मैदान में उतारा है.

BJP ने किसे कहां से दिया टिकट


ये भी पढ़ें- यूपी में किसका खेल बिगाड़ेंगी 'बहनजी', BSP की पहली लिस्ट ने सपा-BJP की बढ़ाई टेंशन


भाजपा अब तक 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं. भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से तीन ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं.

चुनाव के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरण में चुनाव होना है. मतगणना 4 जून को होगी.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 BJP Candidate List