BJP New Poster: सोशल मीडिया पर बीजेपी ने लगाया राम मंदिर का पोस्टर, पीएम मोदी के साथ इस दिग्गज नेता की दी जगह  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2023, 06:57 AM IST

BJP New Poster

Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे देश में तैयारियां हो रही हैं. बीजेपी ने भी इसके लिए बड़ा कदम उठाया है. 

डीएनए हिंदी: राम मंदिर निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं. देश भर में लोग इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद ले सकें इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के बैकग्राउंड पोस्टर को बदल दिया है. पार्टी के नए बैकग्राउंड पोस्टर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर है. बीजेपी के लिए लंबे समय तक राम मंदिर एक चुनावी मुद्दा रहा है और अब लोकसभा चुनाव में भी पार्टी इसे अपनी एक उपलब्धि के तौर पर गिना सकती है. पूरे देश में इस आयोजन के लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारी होती दिख रही है.  

बीजेपी के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए नए बैकग्राउंड पोस्टर में 'जय श्रीराम' लिखा है. इसके अलावा पोस्टर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख '22 जनवरी 2024' लिखी हुई है और पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. समारोह की तैयारियों का जायजा खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई बार ले चुके हैं और वह अयोध्या को धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित करने की बात भी करते रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी पन्नूं की होने वाली थी हत्या, जानिए अमेरिका ने क्यों और कैसे बचा ली जान

देश-विदेश की 2,500 दिग्गज हस्तियां जुटेंगी
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. पीएम मोदी अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और इस आयोजन में देश-विदेश की नामी हस्तियां जुटेंगी. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के 4,000 संत-महात्मा एवं समाज के 2,500 प्रतिष्ठित लोगों को न्योता भेजा जाने वाला है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय मंत्रीमंडल के सदस्य शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर के दौरान दो अफसरों समेत 4 शहीद

अयोध्या में हो रहा टेंट सिटी का निर्माण 
अयोध्या में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं और इसे देखते हुए उनके ठहरने और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इन टेंट में 80,000 श्रद्धालु ठहर सकेंगे. इसके अलावा, आने वाले दिनों में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए शहर में परिवहन और दूसरी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.