लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में झारखंड की लोकसभा सीटों पर उतारे गए तीन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है. इसमें हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन (Sita Soren) के नाम का भी जिक्र है. पार्टी ने उन्हें दुमका (Dumka) सीट से उम्मीदवार बनाया है.
दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं सीता सोरेन
सीता सोरेन का नाम इसलिए भी खास है क्योंकि उनका नाता सोरेन परिवार से है. उन्होंने हाल ही में झामूमो को छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. शादी के पहले उनका नाम सीता मुर्मू था. वो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन की बहू हैं. उनकी शादी दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन से हुई थी.
यह भी पढ़ें: मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल को टिकट, BJP ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट
धनबाद से ढुल्लू महतो और चतरा से कालीचरण सिंह बने प्रत्याशी
धनबाद सीट से स्थानीय विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दी गई है. वो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. धनबाद सीट से पिछले तीनों लोकसभा चुनावों में जीतने वाले पीएन सिंह को इस बार टिकट नहीं दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएन सिंह की उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें इस बार फिर से टिकट नहीं दी गई है. वहीं चतरा लोकसभा सीट से कालीचरण सिंह को टिकट दी गई है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.