Maharashtra BJP 1st List : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके गढ़ नागपुर दक्षिण पश्चिम से मैदान में उतारा गया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण ने भोकर सीट से उम्मीदवारी हासिल की है.
सूची में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और प्रमुख मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार और अतुल सावे जैसे प्रमुख नाम भी शामिल हैं. राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांड्रे वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से चुनाव लड़ेंगे. कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले.
मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
भाजपा ने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उससे पता चलता है कि ज्यादातर मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. इनमें कल्याण ईस्ट में गणपत गायकवाड़ का टिकट कटा. वे गोलीबारी के आरोपी हैं. उनकी जगह पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.