Electoral Bonds Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सिर्फ कंपनियों ने ही दान नहीं दिया बल्कि लोगों ने अपने नाम पर भी इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदकर पार्टी की मदद की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 10 दानवीरों के नाम आपको चौंका देंगे.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 12 अप्रैल, 2019 से 11 जनवरी, 2024 के बीच लोगों ने कुल ₹180.2 करोड़ के चुनावी बांड खरीदे हैं, जिनमें से ₹152.2 करोड़ रुपये बीजेपी को मिले हैं.
लोगों ने TMC पर भी दिखाई मेहरबानी
यह कुल दान का 84.5 प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को ये आकंड़े जारी किए हैं. व्यक्तिगत दान पाने वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस है, जिसे करीब 16.2 करोड़ रुपये मिले हैं. यह कुल दान का 9 फीसदी हिस्सा है. भारत राष्ट्र समिति को भी व्यक्तिगत दान 5 करोड़ रुपये मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- Dhar Bhojshala में शुरू हुआ ASI का सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से की रोक की मांग
कौन हैं सबसे मंहगे इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले लोग?
- आर्सेलरमित्तल के चेयरपर्सन लक्ष्मी निवास मित्तल ने ₹35 करोड़ के बांड खरीदे हैं.ये बॉन्ड बीजेपी को मिले हैं.
- दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वक्तिगत दान लक्ष्मी दास वल्लभदास मर्चेंट ने किया है. इन्होंने नवंबर 2023 में ₹25 करोड़ रुपये बीजेपी को दिए. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रुप रेग्युलेटर हैं, और 33 साल से कंपनी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Live: अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, आज देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP
- इंडिगो के राहुल भाटिया ने TMC को ₹16.2 करोड़ और NCP को ₹3.8 करोड़ का दान दिया.
- इंडिगो ने मई 2019 में बीजेपी को ₹31 करोड़ और अप्रैल 2023 में कांग्रेस को ₹5 करोड़ का दान दिया.
- अजंता फार्मा के CEO राजेश मन्नालाल अग्रवाल ने कुल ₹13 करोड़ का दान दिया. उन्होंने बीजेपी को 5 करोड़ और कांग्रेस को 3 करोड़ रुपये दिए.
- अजंता फार्मा ने अलग से बीजेपी को ₹3 करोड़ और कांग्रेस को ₹1 करोड़ का चंदा दिया.
- बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ, व्यक्तिगत दाताओं की सूची में 12वें स्थान पर हैं. उन्होंने ₹6 करोड़ का दान दिया. उन्होंने बीजेपी को ₹4 करोड़, और जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस को ₹1 करोड़ का दान दिया.
इसे भी पढ़ें- क्या जेल से भी सरकार चला सकते हैं Arvind Kejriwal? समझिए क्या हैं नियम
इन लोगों ने दिया है सबसे ज्यादा दान
लक्ष्मी निवास मित्तल, लक्ष्मी दास वल्लभदास मर्चेंट, केआर राजा जेटी, इंदर ठाकुरदास जयसिंघानी, राहुल जगन्नाथ जोशी और उनके बेटे हरमेश राहुल जोशी, राजू कुमार शर्मा, सौरभ गुप्ता और अनीता हेमंत शाह ने बीजेपी को ही दान दिया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.