2020-21 में मिला BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, दूसरे पर कांग्रेस, क्या है दूसरे दलों का हाल?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2022, 08:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)

साल 2020-21 में सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है. कांग्रेस पार्टी दूसरे स्थान पर है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वित्त वर्ष 2020-21 में 477.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि विपक्षी कांग्रेस (Congress) को 74.50 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले. चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोनों दलों की चंदे से संबंधित रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की थी.

भारतीय जनता पार्टी को कई इकाइयों, चुनावी ट्रस्ट और व्यक्तियों से 4,77,54,50,077 रुपये का चंदा मिला. बीजेपी ने वित्त वर्ष 2020-21 में मिले चंदे की रिपोर्ट 14 मार्च को आयोग को सौंपी थी. 

Dilip Ghosh की बयानबाजी पर भड़का BJP का केंद्रीय नेतृत्व, मीडिया से बात करने पर लगाई रोक

Congress को मिला कितना चंदा?

कांग्रेस को मिले चंदे की रिपोर्ट के मुताबिक उसे अलग-अलग इकाइयों और व्यक्तियों से 74,50,49,731 रुपये का चंदा मिला. निर्वाचन कानून के प्रावधानों के मुताबिक राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे से जुड़ी जानकारी देनी होती है.

हार्दिक पटेल ने कर लिया फैसला, 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में होंगे शामिल

दूसरी पार्टियों का क्या है हाल?

तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 26 डोनर्स से ₹42.51 करोड़ मिले, इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 79 डोनर्स से ₹26.26 करोड़ से अधिक का चंदा मिला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को 226 दानदाताओं से ₹12.85 करोड़ रुपये मिले.

बसपा से दूर जा रहे हैं डोनर्स

बहुजन समाज पार्टी की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी को एक बार फिर चंदा नहीं मिला है. लगातार दूसरे साल ₹20,000 से ज्यादा चंदा नहीं मिला. सभी दलों को मिला कुल चंदा 633.66 करोड़ रुपये ज्यादा था. बीजेपी को इसका लगभग 75 फीसदी हिस्सा मिला है. कांग्रेस को कुल 11 फीसदी चंदा मिला है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.