केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. हालंकि इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं हासिल हुई है. पूर्ण बहुमत नहीं मिलने का मलाल बीजेपी नेताओं को चुनाव के इतने महीने बाद भी है. बहुमत नहीं हासिल होने की वदह से ही केंद्र में गठबंधन की सरकार कायम है. हालंकि लोकसभा के चुनाव के समय बीजेपी की तरफ से 400 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीजेपी 300 तो छोड़िए 250 सीटें भी नहीं पार कर पाई थी. इसको लेकर मोदी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है.
किरेन रिजिजू ने वोट को लेकर क्या कहा
इस संदर्भ में किरेन रिजिजू ने कहा है कि 'आज के दौर में आप अच्छे कार्य करने के बाद भी वोट नहीं हासिल कर सकते हैं.' साथ ही उन्होंने देश की सियासत के गिरते मापदंड को लेकर भी चिंता जाहिर की. रिजिजू की ओर से आगे कहा गया कि 'एक समय था जब संसद में 'अच्छी बहस' देखने को मिलती थी. वहीं आज वहां शोर और हल्ला का माहौल रहता है.'
ये भी पढ़ें-Zakir Naik: 'गोमांस पर प्रतिबंध एक राजनीतिक मुद्दा', पाक की गोद में बैठे जाकिर नाइक ने भारत और बीफ बैन पर क्या कहा
काम को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने यह भी कहा कि 'पिछले कुछ वर्षों में लोगों की मानसिकता बदल गई है और ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अच्छे काम की सराहना करते हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'देश के भविष्य को बनाने वाले अभी भी बहुत है. हमने राजनीति को बदलते देखा है. मैंने 7 बार चुनाव लड़ा है. देखते-देखते लोग कितने बदल चुके हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.