Rajasthan Bypolls: 'पत्नी हारेंगी तो बच्चों की देखभाल करेंगी, लाभ में रहेंगे हनुमान बेनीवाल', BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ली चुटकी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 10, 2024, 09:30 AM IST

हनुमान बेनीवाल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ली चुटकी

खींवसर में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इसी सीट पर हनुमान बेनिवाल की पत्नी कनिका बेनिवाल आरएलपी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी हुई हैं.

राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से पुरजोर तरीके से तैयारियां की जा रही है. नेताओं के द्वारा लगातार रैलियों और रोड शोज किए जा रहे हैं. साथ ही खूब सारी बयानबाजियां बो रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के BJP अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर से RLP सांसद हनुमान बेनिवाल की पत्नी कनिका बेनिवाल की उम्मीदवारी को लेकर चुटकी ली है. आपको बताते चलें कि खींवसर में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इसी सीट पर आरएलपी की तरफ से कनिका बेनिवाल प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.

मदन राठौड़ ने ली चुटकी
राजस्थान BJP के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि यदि हनुमान बेनिवाल की पत्नी खींवसर सीट से चुनाव हार जाती हैं तो इसका पूरा हनुमान बेनिवाल को ही मिलेगा. क्योंकि उनकी पत्नी के हारने से वो घर पर ही रहेंगी, और अपने बच्चों की देखभाल अच्छे तरीके से कर पाएंगी. उन्होंने आगे अचरज जताते हुए कहा कि 'यदि दोनों पति-पत्नी सियासत में आ जाएंगे तो उनके परिवार का क्या होगा, उनकी देखरेख कौन करेगा?'


यह भी पढें: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर


'जोखिम उठाने की क्या जरूरत थी'
साथ ही उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मैंने देखा कि हनुमान बेनिवाल परेशान थे और कह रहे थे कि उपचुनाव में यदि उनकी पत्नी को जीत नहीं हासिल हुई तो वो अपने मायके चली जाएंगी. जब आप को इतना खतरा दिख रहा है तो इस तरह का जोखिम लेने की क्या जरूरत थी.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.