इमरान खान पर हुआ अटैक तो भारत में शुरू सियासत, नकवी बोले- यहां ज्यादा सुरक्षित हैं मुसलमान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 04, 2022, 03:55 PM IST

BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी. (फाइल फोटो-PTI)

BJP के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान में कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने इमरान खान पर हमले के बाद विरोधियों पर तंज कसा है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर हुए जानलेवा हमले के बाद से भारत में सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने इमरान खान पर हमले के बहाने देश के विपक्षी नेताओं पर हमला बोला है. 

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'पाकिस्तान में इमरान खान पर हमला हुआ है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की जमीन सुरक्षित नहीं है. भारत में मुसलमान ज्यादा सुरक्षित हैं. पाकिस्तान उन लोगों के लिए आईना है जो भारत में मुसलमानों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं.'

Imran Khan: अब कैसी है इमरान की तबीयत? 5 पॉइन्ट्स में जानिए पूरी डिटेल

इमरान के बाहने विपक्ष पर नकवी का निशाना 

इमरान खान पर हमला करने के बहाने बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की घटना भारत पर सवाल उठाने वालों के लिए आईना है. 

भारत में मुसलमान ज्यादा सुरक्षित

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'भारत को बदनाम करने वालों को सबक लेना चाहिए. भारत में मुसलमान ज्यादा सुरक्षित हैं. पाकिस्तान में इमरान खान पर हमला इसका पुख्ता सबूत है. किसी भी देश की तुलना में भारत सबसे ज्यादा सुरक्षित देश है. यहां के मुसलमानों को धार्मिक, व्यक्तिगत और स्वैच्छिक स्वतंत्रता दी जाती है.'

आज़ादी मार्च में इमरान पर जानलेवा हमला, किस पर लगे आरोप-कौन गुनहगार? जानिए सबकुछ

गोली लगने के बाद बेड रेस्ट पर हैं इमरान खान

इमरान खान के आजादी मार्च के दौरान गुरुवार को दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी थीं. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए. घटना गुरुवार शाम की है जब इमरान खान एक रैली को संबोधित करते हुए इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में इमरान के पैर में गोली लग गई. सर्जरी के बाद उन्हें बेडरेस्ट की सलाह दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.