डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. गलत साइड से आ रहे मोटर साइकिल सवारों से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई. हादसे में मंत्री बाल-बाल बच गए, हालांकि, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 से 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रह्लाद पटेल अपनी कार से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आ रहे थे. सी दौरान, सिंगोडी बाईपास पर उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रही एक बाइक से टकरा गई. कार के एयर बैग खुलने से मंत्री की जान मुश्किल से बच पाई. जबकि घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मंत्री प्रहलाद पटेल को मामूली चोट आई है, वहीं, घायल लोगों को इलाज के छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Reservation: बिहार में 65% होगा जातिगत आरक्षण, जानिए बिहार सरकार विधानसभा में लाई है क्या प्रस्ताव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
इस हादसे की जानकारी होते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता खाकरा चोरी बाईपास पर पहुंच गए. उन्होंने भाजपा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की. मामला बढ़ता देख पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. इस बीच मौके पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस मौजूद रही. हालांकि हादसे के बाद प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर के लिए रवाना हो चुके थे.
ये भी पढ़ें: गैस चैंबर बनी दिल्ली को दिवाली के बाद बारिश देगी राहत? पढ़िए मौसम विभाग का अनुमान
नरसिंहपुर सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं. पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया है. वह छिंदवाड़ा से जनसंपर्क अभियान कर वापस नरसिंहपुर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री हैं. वह मध्य प्रदेश के दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. प्रह्लाद सिंह पटेल पहली बार 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए