महाराष्ट्र चुनाव से ठीक एक दिन पहले एक होटल के कैशकांड ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े का वसई विरार के एक होटल में नोट बांटते वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ता हाथों में नोट की गड़ियां लहराते नजर आ रहे हैं. पैसे बांटने के दौरान बीवीए-बीजेपी कार्यकर्ताओं में नोंकझोक हुई. विपक्ष का आरोप है कि होटल में 5 करोड़ रुपये बांटे जा रहे थे.
चुनाव आयोग ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नालासोपारा से बहुजन विकास अगाडी के उम्मीदवार क्षितिज ठाकुर से वो डायरी भी बरामद कर ली गई है, जिसमें पैसे पाने वाले लोगों के नाम लिखे गए थे.
इस कैशकांड के बाद महाराष्ट्र में सियासी खेल बदल गया है. महा विकास अघाड़ी (MVA) ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. एमवीए के नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग उनके थैले चेक करता रहा और बीजेपी समेत महायुति के नेता नोट बांटते रहे. बीजेपी के महासचिव के पास से 5 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. एक फाइव स्टार होटल के अंदर खुलेआम नोट के बदले वोट का खेल चल रहा था.
बीजेपी भले इस मामले में लाख सफाई दे, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के पास से एक बैग बरामद हुआ. जिसमें 9 लाख कैश मिले हैं. वीडियो में बीजेपी नेता बैग लेकर बैठे हैं और उनके पास लोग नोट की गड्डी लेकर लहरा रहे हैं.
महाराष्ट्र चुनाव पर होगा इसका असर?
वोटिंग से एक दिन पहले सामने आए इस कैशकांड ने सियासी माहौल तो गरमा दिया है, लेकिन मतदान पर इसका कितना असर होगा यह 23 नवंबर को आने वाले नतीजों से पता चलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.